Jammu & Kashmir

उपजिला अस्पताल बिश्नाह में प्रसूता को नहीं मिली सरकारी सुविधा

जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपजिला अस्पताल बिश्नाह में एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है। रवि कुमार नामक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा लेकिन उसे अपेक्षित सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गईं।

रवि कुमार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के सभी जरूरी टेस्ट प्राइवेट अस्पताल से करवाने पड़े क्योंकि सरकारी अस्पताल में न तो टेस्ट की सुविधा दी गई और न ही स्टाफ ने कोई स्पष्ट जवाब दिया।

इस मामले पर बिश्नाह नगरपालिका समिति के पूर्व उपाध्यक्ष ने भी अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल के अंदर सारी सुविधाएं मौजूद हैं तो जनता को उनका लाभ क्यों नहीं मिल रहा।

स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताते हुए प्रशासन से उचित जांच और कार्रवाई की मांग की है ताकि आम जनता को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top