
उज्जैन, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को माता पार्वती रजत पालकी में विराजकर नगर भ्रमण करेंगी। माता की पालकी नगर भ्रमण करते हुए शिप्रा नदी के रामघाट पहुंचेगी। यहां संजा विसर्जन, जवारा विसर्जन और मां शिप्रा का पूजन तथा माता पार्वती का पूजन करने के पश्चात पालकी पुन: मंदिर रवाना हो जाएगी।
प्रति वर्ष अश्विन शुक्ल द्वितीया, चन्द्रदर्शन के अवसर पर होने वाली परंपरानुसार इस वर्ष भी मंगलवार को माता पार्वती की सवारी निकलेगी। सवारी सायं 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर के कोटि तीर्थ के समीप सभामंडप में पूजन पश्चात प्रारंभ होगी। पुलिस बैण्ड की धुन पर सशस्त्र पुलिस बल की अगुआई में माता पार्वती की पालकी महाकाल मंदिर चौराहा, महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नई सडक़, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कार्तिक चौक एवं मोढ़ की धर्मशाला, रामानुज कोट होकर क्षिप्रा तट स्थित रामघाट पहुँचेगी।
रामघाट पर जवारे, संजा विसर्जन एवं पूजन के पश्चात सवारी कहारवाड़ी, बक्षी बाजार, महाकाल मंदिर मार्ग होकर पुन: महाकालेश्वर मंदिर आएगी। इस भव्य शोभायात्रा में माता पार्वती पालकी में रजत विग्रह, डोल रथ पर गरुड़ पर विराजमान प्रतिमा एवं भगवान महेश की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
