
धुबड़ी (असम), 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा का पर्व आज सम्पन्न हो गया। भक्तों ने परंपरा और गहरी आस्था के साथ माता दुर्गा को भावभीनी विदाई दी। पूरे असम में मूर्ति विसर्जन की रस्में पूरी की गईं।
विभिन्न पूजा पंडालों में सिंदूर खेलা की रस्म निभाई गई। विवाहित महिलाओं ने मां दुर्गा के माथे पर सिंदूर चढ़ाकर एक-दूसरे को लगाया और अपने पतियों की लंबी उम्र एवं परिवार की समृद्धि की कामना की।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित धुबड़ी में जिला प्रशासन और नगर पालिका बोर्ड की ओर से नेताई धुबुनी घाट पर विसर्जन की व्यापक तैयारियां की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए असम पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई।
भजन, मंत्रोच्चार और जयकारों के बीच माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। इसी के साथ भक्तों ने मां को उनके दिव्य लोक विदा किया और इस वर्ष की दुर्गा पूजा का समापन हुआ।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
