HimachalPradesh

माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र सम्पन्न ,2 करोड़ 4 लाख 6118 का चढ़ावा

माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र सम्पन्न

नाहन, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्ध पीठ माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर में मंगलवार काे आश्विन नवरात्र मेला कंजक पूजन के साथ सम्पन्न हो गए। एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने आज कंजक पूजन कर मेले का विधिवत समापन किया। आज भी माता के दरबार में 1800 श्रद्धालुओं ने माथा टेका और 12 लाख 63 हजार का चढ़ावा चढ़ा।

मंदिर न्यास से प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्विन नवरात्रों के दौरान 2 करोड़ 4 लाख 6118 ( 20406118 ) का कुल राशि प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर एक ऐसी सिद्धपीठ है जहां माता दुर्गा अपने बाल रूप में पिंडी में विराजमान हैं और प्रदेश सहित हरियाणा, पंजाब, उतर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली आदि से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नवरात्रों में यहां पहुंचते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top