
मीरजापुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 से विभिन्न संकायों में परास्नातक स्तर के नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी और इसके लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा।
प्रवेश आवेदन ऑनलाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mvvu.ac.in पर 10 सितंबर से 18 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। मेरिट लिस्ट 19 सितंबर को जारी होगी तथा काउन्सिलिंग एवं प्रवेश की प्रक्रिया 20 और 21 सितंबर को संपन्न होगी। कक्षाओं की शुरुआत 21 सितंबर से होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
ये विषय होंगे उपलब्ध
कला संकाय में-एम.ए. शिक्षाशास्त्र,एम.ए. समाज कार्य(MSW)
,एम.ए. भूगोल,एम.ए. गृह विज्ञान,बाल एवं मानव विकास,आहार एवं पोषण,वाणिज्य संकाय में-एम.कॉम,विज्ञान संकाय में
योगा एवं नेचुरोपैथी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
