जम्मू,, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
राजौरी जिले के बुढाल में आज विधायक मेहराज मलिक की पीएसए गिरफ्तारी के खिलाफ विशाल शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ। स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई और इसे शांतिपूर्ण और कानूनी तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने अपने संविधानिक अधिकारों के तहत स्वतंत्र अभिव्यक्ति और शांतिपूर्ण एकत्र होने का अधिकार जताया।
प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ पीडीपी नेता मोहम्मद फारूक इनकलाबी और वरिष्ठ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता वक़ार लोन ने किया। इसके अलावा स्थानीय नेताओं मोहम्मद जैद सागर, सज्जाद ओवैसी, शकील ठाकर, मंजूर मलिक और रियाज नाइक ने भी सभा को संबोधित किया। सभी नेताओं ने पीएसए का उपयोग एक निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ करने की कड़ी निंदा की और इसे शक्ति के दुरुपयोग तथा जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया।
प्रदर्शन के बाद नेताओं ने तहसीलदार कोतरंका को औपचारिक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि मेहराज मलिक पर लगाए गए पीएसए को तुरंत वापस लिया जाए। ज्ञापन में केंद्र सरकार से निष्पक्ष और पारदर्शी समीक्षा की अपील की गई और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा तथा पीएसए जैसे कानूनों के दुरुपयोग को रोकने की बात कही गई।
नेताओं ने पीएसए के चयनात्मक प्रयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि विधायक विक्रम रंधावा के खिलाफ ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं हुई, जबकि उन्होंने किसी विशेष समुदाय के अधिकारियों के खिलाफ विवादास्पद बयान दिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर पीएसए वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और राजभवन तक ‘गेराव’ मार्च किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
