Haryana

फरीदाबाद के एनआईटी वन में गोदाम और दो दुकानों में भीषण आग, लाखों का सामान राख

फरीदाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद के एनआईटी वन, एफ ब्लॉक में मंगलवार रात 11 बजे एक इमारत में भीषण आग लग गई। आग ने सीट कवर गोदाम, शादी कार्ड प्रिंटिंग और फोटोग्राफी की दुकानों को चपेट में लिया। ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहने वाला परिवार काे सुरक्षित निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड ने 1-1.5 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

कोतवाली थाना प्रभारी श्रीभगवान के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फायर बिग्रेड को तुरंत सूचना दे दी गई थी। उन्हाेंने बताया कि आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट हाे सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top