Uttar Pradesh

श्रावण मास के दूसरे साेमवार काे महादेवा में उमड़ेगी भारी भीड़, सुरक्षा चाक चौबंद

Photo

बाराबंकी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के दूसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने चाक चौबंद प्रबंध किए हैं। रविवार से ही प्रदेश के विभिन्न जिलाें झांसी, जालौन, फतेहपुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, गोंडा, बहराइच सहित तमाम जगहाें से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का दोपहिया व चौपहिया वाहनों से महादेवा आगमन शुरू हो चुका था। दूर दराज के जिलाें से ट्रेनों के माध्यम से शिव भक्त पहुंच रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे साेमवार काे देखते हुए महादेवा मंदिर में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के तहत मेले में छह क्षेत्राधिकारी, 10 इंस्पेक्टर, 17 थानाध्यक्ष, 116 उपनिरीक्षक, 16 महिला उप निरीक्षक, 379 सिपाही, 116 महिला सिपाही, छह यातायात निरीक्षाक, 42 ट्रैफिक पुलिस, 20 होमगार्ड और एक कंपनी पीएसी के जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। मंदिर व मेला परिसर में लगे कई दर्जन सीसीटीवी कैमरे भी मेले की निगरानी में मुस्तैद रहेंगे। सावन का दूसरा साेमवार काे लेकर उप जिलाधिकारी रामनगर विवेकशील यादव, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार मेले में कैंप कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखेंगे। इसके अलावा थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी भी अपने सहयोगी पुलिस कर्मियाें के साथ सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top