Uttrakhand

आयुर्वेद को दिनचर्या में शामिल करने का लिया सामूहिक संकल्प

रुद्रप्रयाग, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । 10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला आयुर्वेदिक विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रतूड़ा में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को आयुर्वेद के महत्व से अवगत कराते हुए इसे दैनिक जीवन शैली में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। डॉ0 नितिन प्रसाद ने आयुर्वेद दिवस के महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए आयुर्वेद को केवल चिकित्सा प्रणाली ही नहीं, बल्कि एक समग्र जीवन शैली के रूप में अपनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन की चुनौतियों का समाधान आयुर्वेद में निहित है, जिसे हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपनाने की आवश्यकता है।

वहीं सेमिनार के दौरान वक्ता डॉ0 राहुल कुमार वैद्य द्वारा स्थौल्य हेतु आयुर्वेदिक आहार विषय पर विस्तृत व्याखान दिया गया, उन्होंने आयुर्वेद के सिद्धान्तों के अनुसार मोटापे की रोकथाम व नियंत्रण हेतु संतुलित आहार, दिनचर्या और औषधीय प्रयोगों की जानकारी साझा की।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top