Uttar Pradesh

शहनाइयों की गूंज व कुरान की आयतों के साथ 351 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

नव दंपत्ति को आशीर्वाद देते मंत्री
कार्यक्रम में बोलते मंत्री

फिरोजाबाद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुहाग की नगरी फिरोजाबाद में रविवार को शहनाइयों के गुंजन और कुरान की आयतों के साथ 351 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह विकास भवन के पीछे उद्यान विभाग के प्रांगण में संपन्न हुआ। पर्यटन मंत्री सहित सभी अतिथियों ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार ने समदृष्टि अपनाते हुए प्रत्येक वर्ग की गरीब बेटियों के वैवाहिक कार्य को संपन्न करने का जो पुनीत कार्य किया है, उससे गरीब परिवारों को बेटियों के विवाह की चिंता से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल भाव पर चलती है, इसका उदाहरण यहां भी देखने को मिल रहा है जहां हिंदू गरीब बेटियों के साथ-साथ 80 गरीब मुस्लिम बेटियों का विवाह पूरी रीती रिवाज से कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात इस वैवाहिक समारोह में फर्जी वाडा ना हो इसके लिए वर वधु की उपस्थिति का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन कराया जा रहा है।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों में 47.46 लाख की लागत से 4 मल्टीपर्पज हॉल तथा दो अतिरिक्त क कक्षों का निर्माण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 8573.38 लाख की लागत से ग्रामीण संपर्क मार्ग, खेल मैदानों तथा पार्क निर्माण के कार्य का शुभारंभ। इसी तरह राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में 65.32 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के कार्य का उद्घाटन भी किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, मेयर कामिनी राठौर, टूंडला के विधायक प्रेमपाल धनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Uttar Pradesh

शहनाइयों की गूंज व कुरान की आयतों के साथ 351 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

नव दंपत्ति को आशीर्वाद देते मंत्री
कार्यक्रम में बोलते मंत्री

फिरोजाबाद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुहाग की नगरी फिरोजाबाद में रविवार को शहनाइयों के गुंजन और कुरान की आयतों के साथ 351 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह विकास भवन के पीछे उद्यान विभाग के प्रांगण में संपन्न हुआ। पर्यटन मंत्री सहित सभी अतिथियों ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार ने समदृष्टि अपनाते हुए प्रत्येक वर्ग की गरीब बेटियों के वैवाहिक कार्य को संपन्न करने का जो पुनीत कार्य किया है, उससे गरीब परिवारों को बेटियों के विवाह की चिंता से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल भाव पर चलती है, इसका उदाहरण यहां भी देखने को मिल रहा है जहां हिंदू गरीब बेटियों के साथ-साथ 80 गरीब मुस्लिम बेटियों का विवाह पूरी रीती रिवाज से कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात इस वैवाहिक समारोह में फर्जी वाडा ना हो इसके लिए वर वधु की उपस्थिति का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन कराया जा रहा है।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों में 47.46 लाख की लागत से 4 मल्टीपर्पज हॉल तथा दो अतिरिक्त क कक्षों का निर्माण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 8573.38 लाख की लागत से ग्रामीण संपर्क मार्ग, खेल मैदानों तथा पार्क निर्माण के कार्य का शुभारंभ। इसी तरह राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में 65.32 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के कार्य का उद्घाटन भी किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, मेयर कामिनी राठौर, टूंडला के विधायक प्रेमपाल धनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top