Chhattisgarh

कोरबा : हसदेव नदी के तट पर विराजी माँ सर्वमंगला मंदिर में सामूहिक महा रुद्राभिषेक का आयोजन

हसदेव नदी के तट पर विराजी माँ सर्वमंगला मंदिर में सामूहिक महा रुद्राभिषेक का आयोजन
हसदेव नदी के तट पर विराजी माँ सर्वमंगला मंदिर में सामूहिक महा रुद्राभिषेक का आयोजन

कोरबा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पवित्र माह में भगवान शिव की विशेष आराधना के अवसर पर हसदेव नदी के तट पर स्थित माँ सर्वमंगला मंदिर में नमः आयोजन समिति की ओर से सामूहिक महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिनके द्वारा 108 पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था।

सुबह 11:00 से शुरू हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान दोपहर 2:00 बजे तक चला, इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से नमन पांडे, मयंक पांडे और कान्हा अग्रवाल ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन भगवान शिव की आराधना और शांति के लिए किया गया था।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top