
धमतरी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह एवं सेवा पखवाड़ा महोत्सव के तहत जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में नमो मैराथन का आयोजन 21 सितंबर की सुबह सात बजे किया गया। नशा मुक्ति का संदेश और लोगों को जागरूक करने के लिए यह मैराथन आज गांधी चौक धमतरी से प्रारंभ हुई और घड़ी चौक पर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महापौर रामू रोहरा उपस्थित रहे। महापौर ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाने तथा युवाओं को जागरूक कर स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था। नशा समाज एवं परिवार के लिए अभिशाप है, जिसे दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में निगम सभापति कौशिल्या देवांगन, महेन्द्र पंडित, प्राप्ति वाशानी सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी रखे गए थे। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को तीन हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले को दो हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपये नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उप संचालक समाज कल्याण डा मनीषा ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने का माध्यम है। नशा मुक्ति मैराथन के माध्यम से जिले में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तोष कुमार जायसवाल, टी नेताम, दुर्गेश साहू समेत अन्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
