Jammu & Kashmir

बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेशनल कांफ्रेंस का मास कांटैक्ट प्रोग्राम शुरू

बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेशनल कांफ्रेंस का मास कांटैक्ट प्रोग्राम शुरू

जम्मू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ की तबाही के बीच नेशनल कांफ्रेंस ने राहत और पुनर्वास कार्यों को गति देने के लिए मास कांटैक्ट प्रोग्राम की शुरुआत की। यह पहल प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल गुप्ता के निर्देश और पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में शुरू की गई है। कार्यक्रम के पहले दिन प्रांतीय संयुक्त सचिव अंशु अभ्रोल और जोनल सचिव डॉ. विकास शर्मा ने वार्ड नंबर 40 के पूंछ हाउस और कबीर बस्ती का दौरा किया। इन क्षेत्रों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। दौरे के दौरान दोनों नेताओं ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर राहत कार्यों का समन्वय किया। उन्होंने घरों, कारोबार और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का जायज़ा लेते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई कर आवश्यक सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए।

नेशनल कांफ्रेंस नेताओं ने आश्वासन दिया कि पार्टी हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी और प्रभावित परिवारों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल तात्कालिक राहत पहुंचाना है, बल्कि जनता से फीडबैक लेकर भविष्य की राहत और पुनर्वास नीतियों को और प्रभावी बनाना भी है। नेताओं ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लगातार सभी प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और वहां की स्थिति का आकलन शीर्ष नेतृत्व को सौंपेंगे ताकि ज़मीनी स्तर पर ठोस कदम उठाए जा सकें।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए एनसी नेताओं का आभार जताया कि उन्होंने कठिन समय में उनके बीच आकर सहयोग का आश्वासन दिया। जैसे-जैसे बाढ़ का पानी घट रहा है, अब फोकस पुनर्वास और पुनर्निर्माण पर है, और नेशनल कांफ्रेंस का यह मास कांटैक्ट प्रोग्राम इसमें अहम भूमिका निभाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top