उन्नाव, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना बिहार अन्तर्गत साइकिल से राजमिस्त्री का काम करने जा रहे अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार दौरान मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
थाना बिहार के गाँव देवाखेड़ा निवासी राजेन्द्र पुत्र जगदीश उम्र 45 वर्ष राजमिस्त्री का काम किया करता था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब वह भटखेरवा गाँव के पास पहुँचा ही था तभी एक अनियंत्रित बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजेन्द्र सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। डायल 112 व राहगीरों की मदद से उसे सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने सौ बेड शैया बीघापुर रेफर कर दिया। बीघापुर अस्तपताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है जबकि बाइक सवार घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है । तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। दिवंगत के तीन पुत्र अनूप,आंनद व अर्पित है जबकि पूनम व सोनी पुत्रियां है । सभी अविवाहित हैं। पत्नी कमला अपने सुहाग को उजड़ता देख दहाड़ मार रोए जा रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित
