
औरैया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की अयाना थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अयाना निवासी सुशील उर्फ छोटे दोहरे (40) राजमिस्त्री था। पिता सुदामा ने रविवार काे बताया कि बेटा सुशील शनिवार शाम रक्षाबंधन के अवसर पर मोहल्ले में भुंजरियां बांटने के बाद रात करीब आठ बजे घर लौटा। इसके बाद वह सीधे अपने कमरे में साेने चला गया। देर रात जब बहू सीमा ने
पति सुशील को बुलाने के लिए दरवाजा खोला, तो वह पंखे से रस्सी के फंदे पर लटकता देख चीख पड़ीं। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और जीवित होने की उम्मीद में फंदा काटकर उन्हें नीचे उतारकर सीएचसी अयाना ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसकी माैत की
जानकारी मिलते ही पत्नी, बेटा अरुण, अमन, निशु और बीनू सहित अन्य परिजन में मातम पसर गया।
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि राजमिस्त्री के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
