पलवल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पलवल के कोट गांव के एचपी पेट्रोल पंप पर देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर सेल्समैन से 5500 रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए। बदमाश बिना नंबर की बाइक पर आए और मोबाइल फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिकायत के अनुसार, बदमाशों ने सबसे पहले सेल्समैन साहुन को धमकाते हुए उससे रुपए छीन लिए। इसी दौरान दूसरा बदमाश ऑफिस की ओर बढ़ा और वहां मौजूद सेल्समैन मोहम्मद कैफ से ताला खोलने के लिए कहा। जब कैफ ने बताया कि चाबी मालिक के पास है तो बदमाश भड़क उठे। गुस्से में उन्होंने दोनों सेल्समैन के मोबाइल फोन छीन लिए, लेकिन भागते समय पास ही फेंककर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पेट्रोल पंप मालिक तोताराम मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।बहीन थाना प्रभारी यशवीर ने बुधवार काे बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
