Haryana

पलवल में नकाबपोश बदमाशों ने सीएससी संचालक से 2.40 लाख रुपये और दस्तावेज लूटे

पलवल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। देर रात अलीगढ़ रोड पर तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने सीएससी सेंटर संचालक से 2.40 लाख रुपये नकद, चेक बुक और जरूरी दस्तावेज लूट लिए। घटना उस वक्त हुई जब संचालक लेखराज दुकान बंद कर घर लौट रहा था।

राजीव नगर निवासी लेखराज गोगा कंप्यूटर नाम से सीएससी सेंटर चलाता है और ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का कार्य करता है। वह बैंक से 50 हजार रुपये लेकर आया था, जबकि दुकान में पहले से करीब दो लाख रुपये रखे थे। रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर के लिए बाइक से निकला। जैसे ही वह पलवल-अलीगढ़ मार्ग से होकर एक कच्चे रास्ते में मुड़ा, तभी एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। तीनों ने मुंह और सिर को कपड़े से ढका हुआ था। एक ने उसके सिर पर बंदूक तान दी, जबकि दूसरे ने डंडे से उसके पैरों पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने उसका बैग लूट लिया, जिसमें नकदी, दुकान की चाबियां, तीन बैंकों की चेक बुक और अन्य कागजात थे।

पीड़ित लेखराज ने बताया कि लूटपाट के बाद बदमाश किठवाड़ी गांव की ओर भाग गए। उन्होंने काले-पीले रंग की बाइक का इस्तेमाल किया। पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी बाइक से उनका पीछा भी किया, लेकिन आरोपित फरार हो गए।

सूचना मिलते ही कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे और पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपिताें की तलाश जारी है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने इस तरह की संदिग्ध गतिविधि देखी हो या लूटपाट से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत थाना कैंप से संपर्क करें।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top