Chhattisgarh

आवास से आजीविका तक: मसानडबरा आवास कॉलोनी बनेगी कमार समाज की पहचान

आवास के सामने खड़े हुए कमार परिवार के लोग।

धमतरी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संकरा के आश्रित ग्राम मसानडबरा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत पक्के मकानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक आवास मिल सके। यह पहल कमार जनजाति के रहन-सहन और मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। यह देश की दूसरी तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली प्रधानमंत्री जनमन आवास कॉलोनी है, जो कमार समुदाय के सुरक्षित, सम्मानजनक और बेहतर जीवन स्तर की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

जिला धमतरी के अंतिम छोर सुदूर वनांचल में स्थित ग्राम मसानडबरा, जो ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित ग्राम के रूप में ग्राम पंचायत मुख्यालय से 05 किमी. की दूरी पर स्थित है। मसानडबरा में मुख्यकर कमार परिवारों का बसाहट है, जहां 42 परिवार में 173 लोग निवासरत हैं, जिनमें 36 पात्र परिवारों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, योजना अंतर्गत जिले में कमार परिवारों के लिए 1481 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से अब तक 982 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस योजना के तहत लगभग 66 प्रतिशत कार्य संपन्न हो गया है। अब तक 1470 हितग्राहियों को 23.90 करोड़ रुपये की राशि प्रदाय की जा चुकी है। धमतरी जिले में तकरीबन 1800 परिवार निवासरत हैं।

जिला प्रशासन ने इस कॉलोनी को मॉडल बसाहट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई। इसके अंतर्गत सभी आवास एक ही डिज़ाइन में पक्के मकान, आकर्षक टाइल्स और रंग-रोगन के साथ बनाए गए हैं।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत मसानडबरा में बनाई जा रही यह कॉलोनी न केवल आवास उपलब्ध करा रही है, बल्कि जीवन स्तर में सुधार, आजीविका संवर्धन और सामाजिक सम्मान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इसे एक आदर्श और आत्मनिर्भर मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित किया जाए, जिससे कमार समुदाय की नई पीढ़ी के सपनों को साकार किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top