
पूर्वी चंपारण,24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।मारवाड़ी महिला सम्मेलन व राइज एनजीओ के तत्वावधान में रविवार को रक्सौल शहर के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं को विशेषज्ञ मेंहदी आर्टिस्टों द्वारा नि: शुल्क मेंहदी लगायी गयी। कार्यक्रम के शुभारंभ में राइज की सचिव शिखा रंजन , मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सोनू काबरा, सचिव संगीता अग्रवाल, अनुराधा शर्मा एवं सावन सुहाना मेंहदी के धीरज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ गणेश वंदना से हुआ।इस मौके पर राइज एनजीओ की सचिव शिखा रंजन एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सोनू काबरा ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार 26 अगस्त को हरतालिका तीज व्रत है।
उन्होंने हरतालिका तीज की सभी दम्पतियों को अग्रिम बधाई एवं जीवनपर्यंत परस्पर अटूट स्नेह बने रहने की मंगलकामनाओं करते हुए कहा कि हरतालिका तीज व्रत श्रद्धा , निष्ठा, सभ्यता, परंपराओं एवं दाम्पत्य स्नेह का प्रतीक है। वहीं संगीता अग्रवाल एवं अनुराधा शर्मा ने तीज पर नि:शुल्क मेंहदी लगाने के आयोजन के बारे में बताया कि मेंहदी सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और तीज पर हाथों पर मेंहदी रचाना विवाहित महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा माना जाता है कि जब विवाहिता महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों पर मेंहदी रचे हाथों से व्रत करती हैं तो देवी पार्वती जी का असीम आशीर्वाद प्राप्त होता है तथा उनके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति समृद्धि में वृद्धि होती है। यह एक सदियों से चली आ रही परंपरा है जो सिर्फ सजने व संवरने तक सीमित नहीं है बल्कि प्रेम एवं आस्था का भी प्रतीक है।इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने दोनों ही संस्थाओं की इस अनूठी पहल को मुक्त कंठ से सराहना करते कहा कि ऐसे आयोजन हमारे धार्मिक एवं सांस्कृतिक जुड़ाव को एक नया आयाम प्रदान करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
