Jharkhand

मारवाड़ी सम्मेलन का प्रतिभा सम्मान समारोह 12 काे

मारवाड़ी कमेटी के लोगों की फाइल फोटो

रांची, 29 जून (Udaipur Kiran) । रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में आगामी 12 जुलाई को हरमू राेड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन और संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से रविवार को दी।

ललित कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। समारोह में रांची जिले के मारवाड़ी समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सीबीएसई, आईसीएसई एवं झारखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर यूजी, पीजी के टॉप-10 रैंक प्राप्त करने वाले, एवं यूपीएससी, सीए, सीएस, एसएमए, एमबीए, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी, बी.एड जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएं पास करने वाले छात्र-छात्राएं भी इस सम्मान के पात्र होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर कला, संस्कृति, खेलकूद अथवा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top