रांची, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से निर्मित वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्घाटन आगामी 10 नवंबर को होगा।
यह जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और महामंत्री विनोद कुमार जैन ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।
अग्रवाल ने बताया कि इस वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्घाटन 10 नवंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यालय में किया जाएगा। मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्धाटन बतौर मुख्यत अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद महुआ माजी संयुक्त रूप से करेंगे। इस दौरान कई गणमान्य मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar