
रांची, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से संचालित दो अन्नपूर्णा सेवा केंद्रों में शनिवार को कुल 425 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
सबसे पहले स्वर्णभूमि अन्नपूर्णा सेवा केंद्र (पुरुलिया रोड) में 215 लोगों ने भोजन किया। वहीं श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा (पहाड़ी मंदिर रोड) में 210 लाभुकों को भोजन कराया गया।
आज की सेवा अमृता गुप्ता (अमृता मेटल) कीीी ओर से प्रायोजित थी। अन्नपूर्णा सेवा के संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने इसे सेवा भाव की प्रेरणा बताते हुए माता अन्नपूर्णा से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि दोनों अन्नपूर्णा सेवा केंद्र स्व. सत्यनारायण नारसरिया एवं स्व. शारदा देवी नारसरिया की स्मृति में पिछले चार वर्षों से प्रतिदिन निरंतर संचालित हो रहे हैं।
इस अवसर पर सम्मेलन अध्यक्ष ललित पोद्दार, महामंत्री विनोद जैन, सहित प्रमोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, प्रदीप नारसरिया, मनोज रुइया, द्वारका अग्रवाल, रमेश बंका, संजय सर्राफ सहित कई सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
