RAJASTHAN

घूमर महोत्सव में मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान ने जीते तीन खिताब

jodhpur

जोधपुर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित घूमर महोत्सव में मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान ने तीन खिताब जीते है। संस्थान को सामूहिक नृत्य के लिए 51 हजार रुपये, सर्वश्रेष्ठ नृत्य के लिए 22 हजार और सर्वश्रेष्ठ समूह समन्वय के लिए 14 हजार रुपये का चेक देकर सम्मान किया गया।

संस्थान की अध्यक्ष डॉ. स्वाति शर्मा ने बताया कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान के रूप में पूरे देश पर में पहचान रखने वाले घूमर नृत्य को वैश्विक स्तर और अधिक उच्च स्थान दिलाने के उद्देश्य से जो पहल उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा राजस्थान पर्यटन विभाग के माध्यम से की गई उसमें मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की कला और नृत्य को समर्पित प्रतिभागियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और तीन महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त किए।

पर्यटन विभाग के घूमर महोत्सव में पूर्व नरेश गज सिंह, विधायक अतुल भंसाली व देवेंद्र जोशी तथा रूमा देवी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप और सरिता फिड़ोदा के अलावा समन्वयक सोनिया रामचंदानी ने सभी का हौसला बढ़ाया और बधाई दी। घूमर महोत्सव में मरूधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की अंकिता सांखला, दीपिका टाक, डिम्पल गौड़, दीप्ती शर्मा, दिव्या, जया टाक, किरण सांखला, ललिता गहलोत, मंजु गहलोत, मीनाक्षी कंवर, मोनिका सांखला, नीलम कुमपावत, नीतु राजावत, नीलम बिश्नोई, पलक, पुष्पा गहलोत, रजनी देवड़ा, रेखा रानी भदोरिया, रेखा सोनी, संगीता कंवर, सीमा सैनी, सोनाक्षी, सुमिता सुथार, विधि सिंघल और वृंदा सोलंकी ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश