
फतेहपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू के नौशेरा सेक्टर में शनिवार को शहीद हुए बीएसएफ जवान शशि कुमार पांडेय का सोमवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव निरखी में सैनिक सम्मान के साथ किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके बड़े भाई राजकुमार पांडेय ने दी।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के दयाल नगर ( निरखी) गांव निवासी शशि कुमार पांडेय जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एएसआई पद पर तैनात थे, जिनका शनिवार को हृदयगति रुकने से वो शहीद हो गए थे । आज तिरंगे से लिपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव निरखी पहुँचा। अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद हुए जवान के गाँव निरखी में लखनऊ से आई बटालियन ने गॉड ऑफ ऑनर देकर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया।
बताते चलें कि दयाल नगर ( निरखी) गाँव निवासी स्व.हरीलाल पांडेय व माँ स्व.गौरा पांडेय के पांच पुत्रो में शशी कुमार पांडेय चौथे नम्बर के थे। वह बीएसएफ में 1 मार्च 1989 मे भर्ती हुए थे। वह 15 वी बटालियन में एएसआई के पद पर जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तैनात थे। वह 10 जुलाई से अवकाश के बाद 16 जुलाई को ड्यूटी गए थे। 18 जुलाई को उन्होंने ड्यूटी की। इसी दौरान रात्रि 11 बजे उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा जिन्हें सेना के सब डिवीजन अस्पताल नौशेरा में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया।
जवान का पार्थिव शरीर 20 जुलाई की रात पैतृक गाँव पहुँचा सोमवार को सैनिक सम्मान के साथ उनकी निजी भूमि पर शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया, जहां शहीद जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान गाँव क्षेत्र के युवाओ ने अंतिम यात्रा मे शामिल होकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद शशि कुमार पांडेय अमर रहे के गगन भेदी नारे गुंजायमान होते रहे। इस मौके पर बड़ी तादाद में लोगों ने नम आँखों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीद जवान की पत्नी का ढाई साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस मौके पर एसडीएम दुर्गेश सिंह, तहसीलदार अचिलेश सिंह, नायब तहसीलदार सुशील कुमार सहित थाना प्रभारी सतपाल सिंह हमराही फोर्स के मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
