Haryana

गुरुग्राम से रेवाड़ी के लिए रवाना हुई श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी यात्रा

गुरुग्राम से रेवाड़ी के लिए रवाना होती शहीदी यात्रा।
गुरुग्राम से रेवाड़ी के लिए रवाना होती शहीदी यात्रा के दौरान गुरुग्रंथ साहिब जी को लेकर जाते विधायक मुकेश शर्मा।

-गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने पंज प्यारे की अगुवाई में यात्रा को विधिवत रवाना किया

गुरुग्राम, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही ऐतिहासिक शहीदी यात्रा रविवार को गुरुग्राम से रेवाड़ी जिले के लिए आगे प्रस्थान कर गई। सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 46 में अरदास के बाद गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने पंज प्यारे की अगुवाई में यात्रा को विधिवत रवाना किया।

यात्रा के प्रस्थान के दौरान बड़ी संख्या में सिख संगत और श्रद्धालु उपस्थित रहे। रास्ते भर संगत द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर लंगर और प्रसाद की व्यवस्था कर सेवा भाव का परिचय दिया। श्री गुरु तेग बहादुर जी के महान बलिदान और मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने वाली यह शहीदी यात्रा विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समापन समारोह में पहुंचेगी।

इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सहित शहर के अनेक धार्मिक व सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

—-

(Udaipur Kiran)