Uttar Pradesh

राजधानी में ‘शहीद पितृ श्रद्धा नमन’ का अनुष्ठान रविवार काे

पितृ नमन का पोस्टर

लखनऊ,20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सुमंगलम परिवार की ओर से स्वातंत्रय समर, विभाजन विभीषिका एवं राष्ट्र रक्षा में शहीद ज्ञात-अज्ञात क्रांतिवीरों को तर्पण-श्रद्धार्पण के लिए “शहीद पितृ श्रद्धा नमन” का अनुष्ठान रविवार को पितृ पक्ष अमावस्या पर शहीद स्मारक, गोमती तट, लखनऊ में किया जायेगा। यह जानकारी कर्तव्या फाउंडेशन के महासचिव डॉ. हरनाम सिंह ने दी।

डा. हरनाम सिंह ने शनिवार काे बताया कि इस अवसर पर कई सामाजिका संस्थाओं के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कृतज्ञ भाव से शहीद क्रांतिवीरो को तर्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र के सुख, शान्ति, समृद्धि का संकल्प लेंगे।

अनुष्ठान में सुमंगलम सेवा साधना संस्थान, कर्तव्या फाउण्डेशन, विश्व पुरोहित परिषद्, लक्ष्य भारत फाउंडेशन, हमराह एक्स एनसीसी कैडेट सेवा संस्थान, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अक्षय वट, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जयति भारत परिवार, बिम्ब सांस्कृतिक समिति एवं शहीद स्मृति समारोह समिति के कार्यकर्ता शामिल होंगे।————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top