Jammu & Kashmir

परगवाल के वीर सपूत दीपक सिंह शहीद, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

जम्मू जिले के सीमावर्ती क्षेत्र परगवाल के भलवाल मोलू गांव का वीर जवान दीपक सिंह (दीपू) पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह मन्हास ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गया। वह भारतीय सेना की आर्मर्ड कोर में तैनात थे और देश सेवा में सदैव अग्रिम पंक्ति में डटे रहे।

शहीद का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव परगवाल पहुंचा, जहां उन्हें आख़िरी विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण, परिजन और सेना के जवान मौजूद रहे। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और भारत माता के जयघोष के बीच नम आंखों से सभी ने अपने लाल को श्रद्धांजलि दी।

भलवाल मोलू के श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम यात्रा के दौरान “दीपू अमर रहे, भारत माता की जय” के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।

स्थानीय लोगों ने कहा कि दीपक सिंह की शहादत पर गांव को गर्व है, लेकिन उनका जाना परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top