RAJASTHAN

शहीद बीएसएफ हेड कांस्टेबल डालूराम काे सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई

शहीद हेड कांस्टेबल डालूराम की पार्थिव देह उनके पैतृक निवास पहुंची।

बाड़मेर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले की सिणधरी पंचायत समिति के होडू गांव में बुधवार को गमगीन माहौल छा गया, जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शहीद हेड कांस्टेबल डालूराम की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी हुई उनके पैतृक घर पहुंची। पंजाब के फिरोजपुर में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए डालूराम को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रामीणों, परिजनों और अधिकारियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

परिजनों ने बताया कि 52 वर्षीय डालूराम वर्ष 1995 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में फिरोजपुर में तैनात थे। बीएसएफ की टीम को पंंजाब के ममदोट ब्लॉक के जल्लोके गांव में ड्रग्स की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान डालूराम एक खेत में बने कुएं में गिर गए, जहां बोरवेल मशीन से उनके सिर में गंभीर चोट लगी। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह जब शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंची, तो पूरा गांव गम में डूब गया। उनकी बुजुर्ग मां, पत्नी, बेटा और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोगों ने नम आंखों से अपने सपूत को अंतिम विदाई दी। परिजनों ने बताया कि डालूराम हाल ही में मई में एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गांव आए थे और 21 मई को ड्यूटी पर लौटे थे।

शहीद डालूराम का अंतिम संस्कार उनके गांव होडू में सैन्य सम्मान से किया गया। बीएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। ‘शहीद डालूराम अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और आसपास के गांवों के लोग भी मौजूद थे।

हर किसी की आंखें नम थीं लेकिन शहीद की बहादुरी और बलिदान पर गर्व भी साफ झलक रहा था। शहीद डालूराम अपने पीछे मां, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top