
मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में लालगंज थाना क्षेत्र के गांव में शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता अपने कमरे में साड़ी के फंदे से पंखे के सहारे लटकती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने शनिवार काे बताया कि बघई गांव निवासी मोनू की पत्नी खुशबू शव बीती रात कमरे में पंखे से लटकता पाया गया है। परिजनों ने बताया कि घर के अधिकांश सदस्य गड़बड़ा धाम शीतला माता के दर्शन-पूजन के लिए गए थे। घर पर खुशबू और उसके 80 वर्षीय दादा ही मौजूद थे। जब परिवार के लोग लौटे तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। खिड़की से झांकने पर खुशबू फंदे पर लटकती दिखाई दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही खुशबू का मायका विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव से दर्जनों लोग पहुंच गए और हंगामा किया। मायके पक्ष ने पति मोनू और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि पति मोनू पत्नी के साथ पुणे में रहकर काम करता था। तीन दिन पहले ही दोनों बघई स्थित घर लौटे थे। खुशबू की अभी कोई संतान नहीं थी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत फांसी लगाने के मामले में मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
