Uttar Pradesh

बिजली गिरने से विवाहिता की मौत, मुआवजे का आश्वासन

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव में रविवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक विवाहिता की मौत हो गई। बारिश के दौरान बकरियों को छाया में करने के लिए घर से बाहर निकली महिला पर बिजली गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव निवासी संतलाल की 40 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी रविवार देर रात घर के बाहर बंधी बकरियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जैसे ही बाहर निकलीं, तेज बारिश के बीच अचानक बिजली गिरने से मौके पर ही गिर पड़ी। परिवार वाले उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को लालगंज थाने की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रशासन की ओर से परिजन को देवीय आपदा राहत कोष के अंतर्गत जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top