
प्रयागराज, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित उतरांव थाना क्षेत्र के नया टिकरी गांव में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गर्ई। मृतिका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी पीट—पीटकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उतरांव थाने को सूचना मिली कि नया टिकरी गांव निवासी मनीषा 22 वर्ष पत्नी मिथलेश की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतिका के मायके वालों कहना है कि मनीषा की शादी तीन वर्ष पूर्व मिथलेश के साथ हुई थी। उसके एक बेटा है। सोमवार को सूचना मिली कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन जब मृतिका के मायके वाले पहुंचे तो देखा कि उसका शव जमीन पर पड़ा है, उसके गले एवं शरीर पर चोंट के निशान दिखाई दिया। उनका कहना है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतिका के मायके वालों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
