Uttar Pradesh

प्रयागराज: कमरे के अन्दर मिला वि​वाहिता का शव

प्रयागराज के फूलपुर थाने की फोटो

प्रयागराज,28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र के देवली अमोलवा गांव में शुक्रवार को एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि महिला की मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के देवली अमोलवा गांव निवासी परमीला 26 वर्ष पत्नी मंगरू की शुक्रवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के परिवार वालों ने फूलपुर थाने में सूचना दिया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। महिला की मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल