
प्रयागराज, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सराय ममरेज थाना क्षेत्र के बघेड़ी गांव में एक विवाहिता का शव सोमवार को फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी परिवार के आरोप और मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने की वजह से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सराय ममरेज के बघेड़ी गांव निवासी आरती यादव 22 वर्ष पत्नी विजय यादव का शव सोमवार को कमरे के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना की सूचना पर पहुंचे मृतिका के मायके वालों ने आशंका जताई है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। मृतिका के परिवार वालों कहना है कि उसकी शादी ढाई वर्ष पूर्व विजय के साथ की गई थी। परिवार की तहरीर पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
