Bihar

दहेज़ मे स्कार्पियो नहीं देने पर विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाला

प्रतीकात्मक तस्वीर

-पीड़ित विवाहिता ने दर्ज कराया एफआईआर,पति सहित पांच नामजद

पूर्वी चंपारण,19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा गाँव से एक विवाहिता को दहेज मे स्कार्पियो गाड़ी नहीं मिलने पर मारपीट कर ससुराल वाले घर से निकाल दिए है। ससुराल से निकाली गयी विवाहिता अपने मायके रहने पर मजबूर है।

पीड़ित विवाहिता मठ लोहियार के भगतहा टोला के छोटेलाल सिंह की पुत्री सीमा कुमारी है। जिसने थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। सीमा ने कहा है कि उसकी शादी अप्रैल 2023 मे सोनबरसा के विजय कुमार कुशवाहा के पुत्र सोनू कुमार से हुई थी।

शादी के दो माह के बाद से उसके पति सोनू कुमार, ससुर विजय कुमार कुशवाहा, सास नीना देवी उर्फ़ मीणा देवी, ननंद मनीषा कुमारी व पिंकी कुमारी मायके से दहेज़ मे स्कार्पियो गाड़ी लाने के लिए दबाब देने लगे। जिसे नहीं लाने पर वे सब तरह तरह के ताने देने के साथ ही प्रताड़ित करने लगे। उसने कहा है कि दोनों ननंद पिंकी व मनीषा उसे कहते कि मेरे भाई का कई लड़कियों से अफेयर है। उसकी दूसरी शादी करा देंगे।

सास ससुर सहित अन्य उसके साथ मारपीट करने लगे। उसके पति सोनू शराब के नशे मे अक्सर मारपीट कर वह कमरे से निकाल देता था। इधर वे सब मिलकर उसकी करीब पांच लाख के जेवरात छीनकर मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया है। कहा है कि दहेज मे स्कार्पियो गाड़ी लाने के बाद ही इस घर मे आना।वही इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसन्धान मे जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top