
प्रयागराज, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित शास्त्री पुल से गुरुवार को एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पर सक्रिय हुई झूंसी थाने की पुलिस टीम गोताखोर एवं जाल डालकर उसकी तलाश कर रही है। लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि झूंसी थाने को सूचना मिली कि झूंसी के चमनगंज गांव निवासी विन्ना यादव पत्नी अजय कुमार यादव किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकली और शास्त्री पुल पर पहुंचने के बाद गंगा में छलांग लगा दी।इस सूचना पर पहुंची झूंसी थाने की पुलिस टीम ने उसकी तलाश करने के लिए गोताखोरों एवं नाविकों के सहयोग से गंगा में जाल डालकर तलाश शुरू कर दी है।
झूंसी थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम तक उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि विन्ना यादव का मायका शेरडीह गांव में है। उसकी शादी वर्ष 2019 झूंसी के चमनगंज गांव निवासी अजय यादव से हुई थी। बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है। गुरुवार को विन्ना नाराज होकर घर से निकली और शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल