Uttar Pradesh

इंस्टाग्राम प्रेम में ठगी गई विवाहिता, ससुराल और प्रेमी दोनों ने छोड़ा साथ

 (Udaipur Kiran)

– प्रेमी ने सांवले रंग को लेकर लौटाया, ससुराल वालों ने लेने से किया इनकार

मीरजापुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया के जरिए हुए प्रेम का अंजाम एक विवाहिता के लिए भावनात्मक और सामाजिक रूप से काफी पीड़ादायक रहा। राजगढ़ थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता इंस्टाग्राम पर बने प्रेम संबंध में इतनी बह गई कि रात के अंधेरे में प्रेमी के बुलावे पर ससुराल छोड़ निकल पड़ी। लेकिन प्रेमी ने उसका रंग देख साथ ले जाने से इनकार कर दिया। प्रेम में धोखा खाई विवाहिता को बाद में ससुराल वालों ने भी अपनाने से इनकार कर दिया।

मूल रूप से राजगढ़ क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी करीब डेढ़ महीने पहले सोनभद्र जनपद के एक गांव में हुई थी। शादी धूमधाम से हुई थी और शुरुआत में सबकुछ सामान्य था। लेकिन विवाहिता का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इसी बीच विवाहिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसे देखकर चंदौली जिले के एक युवक ने उससे संपर्क किया। बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया।

युवक ने उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर मिलने और साथ चलने को कहा। रविवार रात करीब 11:30 बजे युवती जब अपने ससुराल के लोग सो गए थे, तब वह चुपचाप घर से निकली और गांव के बाहर पहुंची, जहां युवक उसका इंतजार कर रहा था। लेकिन जब युवक ने उसे देखा तो उसका सांवला रंग देखकर साथ ले जाने से मना कर दिया और उसे गांव के बाहर अकेला छोड़कर फरार हो गया।

रात के सन्नाटे में अकेली और डरी हुई विवाहिता ने अपने भाई को फोन कर बुलाया और सारी बात बताई। भाई मौके पर पहुंचा और उसे मायके ले आया। अगली सुबह जब यह जानकारी ससुराल पक्ष को हुई तो वे राजगढ़ थाना पहुंचे, लेकिन विवाहिता को साथ ले जाने से इनकार कर दिया।

मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। पुलिस और कुछ संभ्रांत लोगों ने मिलकर काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा। अंततः विवाहिता को उसके पिता के साथ मायके भेज दिया गया।

इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाया गया, लेकिन जब ससुराल पक्ष विवाहिता को साथ ले जाने को तैयार नहीं हुआ, तो उसे उसके पिता के साथ भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top