
मीरजापुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के हंसरा गांव में बुधवार को पारिवारिक कलह से क्षुब्ध विवाहिता ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हंसरा गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी संगीता (25) ने घर के बड़ेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजन तुरंत उसे सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक राधेश्याम वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पत्नी की शव देखकर मृतका के पति ने नाटक करते हुए ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। उसे भी उपचार के लिए भर्ती किया गया।
थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया चिकित्सक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना देकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपों के आधार पर पति व सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका के दो बेटियां राधिका और भन्नो हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
