
फतेहपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार की देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बिंदकी कोतवाली के टिकरी मनौटी गांव निवासी लवकुश कुटार की पत्नी जूली ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दारोगा प्रवीण कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शनिवार को ही लड़की की मां ललिता भी बेटी के ससुराल आई हुई थी। पूछताछ में परिवार से जानकारी मिली है कि जूली का मायका हमीरपुर जिले में हैं और उसने लवकुश से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। जूली के परिजन इस शादी से नाराज चल रहे थे। उनकी शिकायत पर लवकुश चार माह तक जेल में भी रहा। जेल से छूटने के बाद परिजनों ने लवकुश के साथ अपनी पुत्री जूली को विदा किया था।
परिजनों ने बताया लवकुश कुटार रात में नशे की हालत में होने के कारण घर न आकर शिव मंदिर में सो गया। क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसकी सास यह बात जाने कि दमाद शराब पीता है। लड़की ने फांसी क्यों लगाई है इसके बारे में कोई भी सही जानकारी नहीं हो रही है। घटना के वक्त लड़की की मां अपने बेटी के ससुराल में ही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
