
प्रयागराज, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मायके वालों का कहना है कि उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि मायके वालों से तहरीर लेकर जांच की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी लक्ष्मी 27 वर्ष पत्नी पंकज पाण्डेय की गुरुवार रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार को मायके वालों की तहरीर पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। उसके शरीर पर कोई चोट नहीं दिखाई दे रही है, जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि ससुराल वालों ने सूचना दिया है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के भाई मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगड़ी गांव निवासी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मेरी बहन लक्ष्मी की शादी 31 मई 2022 को हुई थी। उसके एक बेटा भी है। शादी के बाद से ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। मुझे आशंका है कि उसकी हत्या की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल