Uttar Pradesh

विवाहिता की इलाज के दौरान मौत, पति पर आरोप

थाना चील्ह, मीरजापुर।

मीरजापुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के चंदेल डड़िया गांव की एक विवाहित महिला की प्रसव के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला संदिग्ध होने पर मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार काे शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन के दाैरान पता चला है कि चंदेल डड़िया निवासी श्याम बिहारी बिंद की पुत्री सुषमा देवी ने लगभग एक वर्ष पूर्व गांव के ही धीरज बिंद के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद सुषमा गर्भवती हुई। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर पत्नी काे लेकर पति धीरज शुक्रवार को चील्ह चौराहे के एक निजी अस्पताल पहुंचा, जहां ऑपरेशन से एक पुत्र का जन्म हुआ। प्रसव के बाद सुषमा की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। स्थिति गंभीर होने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे भदोही जनपद के जीवनदीप अस्पताल रेफर कर दिया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना पाकर पहुंचे मृतका के पिता श्याम बिहारी ने पति धीरज पर बेटी की मौत का कारण बनने का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी।

उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा