
– मायके वाले शव को मोर्चरी से ले गए झाड़-फूंक कराने
मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में शुक्रवार की रात जहरीले जंतु के काटने से 37 वर्षीय विवाहिता प्रेमलता की मौत हो गई। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखा गया शव मृतका के मायके पक्ष के लोग निकाल कर झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए। इस घटना से गांव और परिजनों में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, गढ़वा गांव निवासी संतोष की भाभी प्रेमलता शुक्रवार की रात भोजन के बाद घर में बेड पर सो रही थीं। इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उन्हें डस लिया। गहरी नींद में होने के कारण प्रेमलता को डसने का पता नहीं चला, लेकिन कुछ देर बाद अचानक घबराहट और तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोनभद्र जिला अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमलता ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस में रखवा दिया था। लेकिन शनिवार की सुबह मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे और उसे जीवित मानते हुए झाड़-फूंक कराने के लिए शव को वहां से निकाल ले गए।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
