CRIME

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतका की फाईल फोटो

मीरजापुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जिगना थाना क्षेत्र के मनिकठी गाँव में मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के बिरतिया गाँव निवासी राजकुमार बिंद ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी अंशू देवी की शादी वर्ष 2022 में मनिकठी गाँव निवासी अमरेश बिंद पुत्र सूर्यलाल के साथ हुई थी। शादी में सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज देने के बावजूद ससुराल पक्ष लगातार अधिक दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करता था। पीड़ित पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने अंशू की हत्या कर शव को रौशनदान में साड़ी के फंदे से लटका दिया। मृतका दो बच्चों की मां थी। दो साल का बेटा लल्ला और सात माह की बच्ची।

थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति अमरेश, ससुर सूर्यलाल, जेठ उमेश व दिनेश, जेठानी शिवकुमारी व शिवशंकरी तथा रिश्तेदार कमलेश बिंद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि शीघ्र ही नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top