
औरैया, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर गांव में शनिवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी रुद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि सुंदरपुर गांव की रहने वाली रूबी (22) की शादी डेढ़ साल पहले कन्नौज जिले के छिबरामऊ निवासी गोविंद कुमार संग हुई थी। बीमारी के चलते कुछ दिनों से वह अपने पति के साथ मायके में रह रही थी। शनिवार की रात उसे अचानक तेज पेट दर्द हुआ। दर्द बढ़ने पर घरवालों ने तुरंत उसे पचास सैय्या अस्पताल दिबियापुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि रूबी बीते एक वर्ष से टीबी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और उसका इलाज मथुरा जिले के वृंदावन से चल रहा था। बीमारी के कारण वह पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक गुमसुम रहती थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवाहिता लंबे समय से बीमार थी, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
(Udaipur Kiran) कुमार