HimachalPradesh

मंडी में 24 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत विवाह अनुदान

मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना की लाभार्थी पूनम शर्मा।

मंडी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना1 प्रदेश सरकार की संवेदनशील सोच का प्रतीक बनकर बेसहारा एवं अनाथ बच्चों और वयस्कों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। मंडी जिले में इस योजना के तहत 24 पात्र लाभार्थियों को विवाह अनुदान सहायता प्रदान की गई है। योजना में पात्र लाभार्थियों को दो लाख रुपये की सहायता दी जाती है, जिसमें 70 प्रतिशत राशि सीधे बैंक खाते में और शेष 30 प्रतिशत पांच साल के लिए सावधि जमा के रूप में दी जाती है।

पधर उपमंडल की ग्वाली पंचायत के पुंदल गांव निवासी नवीन कुमार ने बताया कि माता-पिता के निधन के बाद सुख-आश्रय योजना ने उन्हें माता-पिता जैसा संबल दिया और विवाह के अवसर पर भी सरकार का आशीर्वाद मिला। करसोग उपमंडल के भनेरा गांव की पूनम शर्मा ने भी दो लाख रुपये की सहायता प्राप्त कर आत्मविश्वास के साथ नए जीवन की शुरुआत की।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिले में योजना का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है और पात्र लाभार्थियों को विवाह अनुदान सहित अन्य लाभ समयबद्ध उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह योजना न केवल आर्थिक मदद, बल्कि भावनात्मक सहारा भी प्रदान कर रही है, जिससे लाभार्थी गरिमापूर्ण जीवन जी पा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top