Sports

मारिया शारापोवा और ब्रायन ब्रदर्स टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल

यूएस ओपन 2006 ट्रॉफी के साथ  मारिया शारापोवा

लंदन, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व विश्व नंबर-वन टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और दिग्गज डबल्स जोड़ी बॉब व माइक ब्रायन को इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

शारापोवा, जो अपने शानदार करियर में करियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली केवल 10 महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं, 2004 में विंबलडन जीतकर सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2006 में यूएस ओपन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 व 2014 में फ्रेंच ओपन जीता। वह पहली रूसी खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया। 2012 लंदन ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल भी जीता था। शारापोवा ने 2020 में 32 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था।

ब्रायन ब्रदर्स पुरुष डबल्स में सबसे सफल जोड़ी मानी जाती है। दोनों ने मिलकर 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और 438 सप्ताह तक विश्व नंबर-1 जोड़ी बने रहे। 2012 ओलंपिक में स्वर्ण पदक और 2007 में अमेरिका को डेविस कप खिताब दिलाने में भी उनका बड़ा योगदान रहा।

इंडक्शन समारोह से पहले शारापोवा ने कहा, यह सफर कड़ी मेहनत और बलिदान से भरा था, लेकिन हर पल इसके काबिल था। वहीं, ब्रायन ब्रदर्स ने इसे बेहद विनम्र अनुभव बताते हुए कहा, अपने करियर की यादगार उपलब्धियों को हॉल ऑफ फेम में देखना गर्व की बात है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top