
भोपाल, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार “न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह 2025” के अंतर्गत आज रविवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मैराथन/वॉकथॉन सहित विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य विधिक साक्षरता, समाज में न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा विधिक सहायता की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाना है।
विधिक सेवा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी, जिनमें यह मैराथन/वॉकथॉन प्रमुख आकर्षण रहेगा। इसमें छात्रों, युवाओं एवं आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। भोपाल में कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 09 बजे प्रधान जिला न्यायालय परिसर से होगा तथा इसका मार्ग प्रधान जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर एम.पी. नगर, पुलिस थाना चौराहा, वल्लभ भवन गार्डन, विंध्याचल भवन से होता हुआ पुनः न्यायालय परिसर भोपाल में समाप्त होगा।
(Udaipur Kiran) तोमर