
जोधपुर, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा कार्य के रूप में मनाने के क्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जोधपुर की ओर से एक मैराथन दौड़ का 21 सितम्बर को आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए पोस्टर का विमोचन सर्किट हाउस में किया गया।
भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नरपत दान चारण ने बताया कि मैराथन युवाओं में राष्ट्र निर्माण, स्वस्थ जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। जिलाध्यक्ष गौरव जैन ने कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन करते हुए बताया कि यह मैराथन करीब पांच किलोमीटर की रहेगी जो शहीद स्मारक से आरंभ होकर जलजोग चौराहा, गांधी मैदान होते हुए जालोरी गेट पर पहुंचकर संपन्न होगी। युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि यह मैराथन समाज में स्वस्थ जीवनशैली और फिट इंडिया के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से रखी गई है। आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
