मुंबई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोलापुर जिले के दो पूर्व विधायकों सहित कार्यकर्ता बुधवार को मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने इन सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत किया है और कहा कि इन सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाएगा।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार को आयोजित सादे समारोह में मोहोल तहसील से पूर्व राकांपा विधायक और सहकारी परिषद के अध्यक्ष राजन पाटिल, पूर्व विधायक यशवंत माने, मोहोल से शिवसेना नेता नागनाथ क्षीरसागर और माढ़ा से पूर्व विधायक बाबंडादा शिंदे के बेटे रंजीतसिंह शिंदे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। साथ ही सतारा जिले के मान खटाव तहसील से अजित पवार की राकांपा के कई पदाधिकारी और नेता, साथ ही मराठवाड़ा के शिक्षक संघ के नेता भी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है और हम केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री और सोलापुर के पालक मंत्री जयकुमार गोरे, अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे, प्रदेश महासचिव ए. संजय केनेकर, सांसद अनुराधा चव्हाण, सांसद सचिन कल्याणशेट्टी, भाजपा सोलापुर पूर्व जिला अध्यक्ष शशिकांत चव्हाण, भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद राम सातपुते, चेतनसिंह केदार सावंत, प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
