



शिवपुरी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जिले में हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव एवं बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीमें विभिन्न प्रभावित इलाकों में लगातार कार्य कर रही हैं।
जिले के ग्राम इंदार,जरमाई से कुल 20 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसी तरह कोलारस तहसील के सजाई गांव में रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं तहसील नरवर के ग्राम सागौली और सूडापुरा में राहत दल के द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी है। तहसील बदरवास के ग्राम गुरुवार खुर्द में फंसे हुए छह बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। तहसील रन्नौद के ग्राम लगदा में भी रेस्क्यू जारी है। इसके अतिरिक्त बिजरौनी गांव में पांच महिलाएं टापू जैसी स्थिति में फंसी हुई हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू दल प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा समय पर सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराएं।
अटल सागर बांध के खुले 8 गेट
सिंध परियोजना संभाग मड़ीखेड़ा शिवपुरी द्वारा कार्यपालन यंत्री ने सूचना जारी करते हुए बताया कि अटल सागर (मड़ीखेड़ा) बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा से सिंध नदी, पचावली पुल पर खतरे के निशान पर बह रही है. अभी भी जल स्तर मे वृद्धि हो रही है. मड़ीखेड़ा बांध में हो रही जल आवक को दृष्टिगत रखते हुए, एवं मड़ीखेड़ा बांध एवं मोहिनी पिक अप वीयर के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु बांध के जलद्वारों से कभी भी जल की निकासी बढ़ाई जा सकती है।
अतः सभी सतर्क रहें
बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु मोहनी पिकअप वीयर के जलद्वारों से जल निकासी 7000 क्यूमेक से बढ़ाकर 8000 क्यूमेक तक की जा सकती है। इसलिए सिंध नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहें और नदी किनारे न जाएं। मड़ीखेड़ा डेम के प्रभावित क्षेत्र ग्राम मड़ीखेड़ा, धमकन, पचपेड़िया, कल्याणपुर, नानकपुर, सुल्तानपुर, पवा हैं तो वहीं मोहनी पिकअप वियर प्रभावित क्षेत्र ग्राम ख्यावदा, साबोली,सुडा ,धमधौली,सीहोर ,मिहाबारा,सूड़, पनघटा, मगरोनी और पुलाहा हैं l
शिवपुरी जिले में हुई स्कूलों की छुट्टी-अति जल वृष्टि के कारण कलेक्टर द्वारा 30 जुलाई को एक दिवस का अवकाश घोषित किया गया है।
शिवपुरी से कट जाएगा सतनवाडा नरवर मार्ग-
अटल सागर डेम से अधिक जल छोड़े जाने के कारण पावरहाउस के पास सिंध नदी पर बना मुग़ल पुल सुबह 10 बजे से डूब जायेगा जिससे ये मार्ग बन्द हो जायेगा। बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण मड़ीखेड़ा बांध से जल निकासी आज सुबह 10 बजे से बढ़ाकर अधिकतम 7000 क्यूमेक की जा रही है जिसके कारण पूरी तरह डूब जाएगा। इसलिए सभी सतर्क रहें और इस मार्ग का उपयोग न करें।
मड़ीखेड़ा के प्रभावित क्षेत्र ग्रामों में ग्राम मड़ीखेड़ा, धमकन, पचपेड़िया, कल्याणपुर, नानकपुर, सुल्तानपुर, पवा प्रमुख हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
