पौड़ी गढ़वाल, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। जिले में जयहरी सीट से लैसडौन विधायक दिलीप रावत की पत्नी नीतू रावत को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी के पुत्र दीपेंद्र भंडारी भी चुनाव हार गए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संपंत सिंह रावत को भी जिला पंचायत सदस्य में जीत नहीं मिल पाई। पौड़ी में कलुण (पाबौ) जिला पंचायत सीट से भरत रावत (भाजपा समर्थित), खंडूली (पाबौ) से राजेश्वरी देवी (निर्दलीय), कालौं (पाबौ) कर्मवीर भंडारी (निर्दलीय) कांग्रेस पृष्ठभूमि, सीली मल्ली (बीरोंखाल) से शांति देवी (भाजपा समर्थित), बाडाडांडा (बीरोंखाल) से अनूप पटवाल (भाजपा समर्थित), बमराड़ी (बीरोंखाल) से रजनी रावत (निर्दलीय) भाजपा पृष्ठभूमि, ल्वाली (पौड़ी) से जगदीश चंद्र (निर्दलीय), डोभश्रीकोट (पौड़ी) से अनुज कुमार (भाजपा समर्थित), टीला (थलीसैंण) से शिवचरण नौड़ियाल (निर्दलीय) भाजपा पृष्ठभूमि, नौड़ी (थलीसैंण) से सीमा चमोली (कांग्रेस समर्थित), बड़ेथ (थलीसैंण) से बुद्धि सिंह (कांग्रेस समर्थित), ब्यासी (थलीसैंण) से वंदना रौथाण (भाजपा समर्थित), भरनौं (थलीसैंण) से अंजलि जोशी (निर्दलीय) भाजपा पृष्ठभूमि, कोटा (एकेश्वर) से दीपिका इष्टवाल (कांग्रेस समर्थित), चैधार (एकेश्वर) से आरती नेगी (निर्दलीय) कांग्रेस पृष्ठभूमि, पठुडअकरा (दुगडडा) से प्रमिला देवी (भाजपा समर्थित) सीला (दुगडडा) से सीमा देवी (निर्दलीय), बिलकोट (नैनीडांडा) से राहुल बिष्ट (निर्दलीय), जगदेई (नैनीडांडा) से मुन्नी ध्यानी (भाजपा समर्थित), अंदरोली (नैनीडांडा) से नीलम कुमार (निर्दलीय), पोखड़ा (पोखड़ा) से बलवंत सिंह नेगी (भाजपा समर्थित), गडरी (पोखड़ा) से पूनम कैंतुरा (कांग्रेस समर्थित), कुल्हाड़ (द्वारीखाल) से महेंद्र राणा (भाजपा समर्थित), सुराडी (द्वारीखाल) से अर्जुन सिंह (निर्दलीय), चांदपुर (द्वारीखाल) से विक्रम बिष्ट (भाजपा समर्थित), धौलकंडी (कोट) से रचना बुटोला (भाजपा समर्थित), कठूड़ (कोट) से आराधना देवी (निर्दलीय), सिंगोरी (खिर्सू) से चंद्रभानु बिष्ट (कांग्रेस समर्थित), ग्वाड़ (खिर्सू) से चैत सिंह (कांग्रेस समर्थित), भादसी (यमकेश्वर) से गीता पयाल (कांग्रेस समर्थित), उमरोली (यमकेश्वर) से बचन सिंह (भाजपा समर्थित), गुमालगांव (यमकेश्वर) से कविता डबराल (कांग्रेस समर्थित), टसीला (जयहरीखाल) से पूनम नेगी (निर्दलीय) भाजपा पृष्ठभूमि, जयहरी (जयहरीखाल) से ज्योति (निर्दलीय), कर्तिया (रिखणीखाल) से पल्लवी देवी (निर्दलीय), सुलमोड़ी (रिखणीखाल) से अरुण शाह (निर्दलीय), थैर (कल्जीखाल) से कमला देवी (भाजपा समर्थित), गढ़कोट (कल्जीखाल) से सविता देवी (निर्दलीय) ने बाजी मारी।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
